हमीरपुर : शहर के प्राचीन पातालेश्वर मंदिर प्रांगण में श्री शक्ति शिवात्मक महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के आयोजन की तैयारी यहां शुरू कर दी गई है। नौ दिवसीय शिवात्मक महायज्ञ और रामकथा के लिए 23 जून को कलशयात्रा निकाली जाएगी।
चित्रकूट सेआए दण्डी स्वामी महेश्वारानंद सरस्वती महाराज ने यहां बताया कि समस्त नागरिकों के सहयोग से प्राचीन पातालेश्वर मंदिर प्रांगण में श्री शक्ति शिवात्मक महायज्ञ और श्रीराम कथा का आयोजन 24 जून से होगा। इसके लिए 23 जून रविवार को सुबह 8 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। बताया कि यह आयोजन २ जुलाई को पूर्णाहूति के साथ सम्पन्न होगा। स्वामी जी ने बताया कि 3 जुलाई को भण्डारा एवं प्रसाद का वितरण होगा। पहली बार श्री शक्ति शिवात्मक महायज्ञ और श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। पंडित राकेश त्रिपाठी व उदयशंकर त्रिपाठी ने बताया कि दण्डी स्वामी महेश्वारानंद महाराज पिछले कई दिनों से पातालेश्वर मंदिर में सत्संग कर रहे है जिन्हें सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।