केराकत जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बराई गांव के मुसहर बस्ती में अंतराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर आस्था महिला एवम बाल विकास संस्थान के तहत
बच्चो ने नुक्कड़ नाटक करके बाल मजदूरी का बहिष्कार कर शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर लोगो को जागरूक किया गया। उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए आस्था महिला एवम बाल विकास संस्थान के प्रबंधक संतोष पाण्डेय ने बताया कि
ईट भट्ठे पर काम करने वाले बच्चे आज बाल श्रम का विरोध कर धीरे-धीरे शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ रहे है। आस्था महिला एवम बाल विकास संस्थान जौनपुर के द्वारा अनौपचारिक शिक्षण केंद्र के माध्यम से निरंतर शिक्षा प्रदान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि बराई मुसहर समुदाय में पिछले पांच साल में कुल 130 बच्चें बच्चीयो को आठवीं तक की शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा गया।पहले बाल-विवाह होता था अब उसका भी समापन धीरे-धीरे होने के साथ ही अब प्रत्येक बालिका का विवाह 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही होता है। संस्थान के द्वारा लगभग 10 गांवों के मुसहर बस्तियों में अभियान के तहत रैली निकालने के साथ ही बच्चो ने नुक्कड़ नाटक कर बाल मजदूरी का बहिष्कार करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम की मुख्य कार्यकर्ता अंतिमा बनवासी और रोहित बनवासी ने संस्था के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने का बीड़ा उठाया है।इस अवसर पर राजबहादुर, पन्ना लाल, सरिता देवी, लक्ष्मीना देवी, राजदेव, सावित्री, मीना, गोलकी बनवासी, राजू, संतोष के तमाम लोग मौजूद रहे।