सीतापुर। पुलिस अधीक्षक , अपर पुलिस अधीक्षक (द0) जनपद सीतापुर, क्षेत्राधिकारी सदर जनपद द्वारा साइबर अपराधों पर नियंत्रण हेतु साइबर क्राइम थाना जनपद सीतापुर को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में साइबर क्राइम थाना द्वारा साइबर अपराधो पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए आवेदकगण . हर्ष श्रीवास्तव, शशांक मिश्र, मुरारीलाल, दीपिका सिंह, 5 गौरव गंगवार, . सार्थक अग्रवाल, सुमित कुमार, राजकमल रस्तोगी की धनराशि एन सी आर पी (पोर्टल)के माध्यम से होल्ड कराये गये तथा मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद सीतापुर के द्वारा आवेदकगण की ठगी की गयी धनराशि में से 9,30,217.08/- रूपयो को आवेदकगण के बैकं खाते में वापस करा दिया गया तथा शेष धनराशि वापसी के लिये साइबर क्राइम थाना प्रयासरत् है । इस अपराध में संलिप्त साइबर अपराधियो की पहचान स्पष्ट कर उनके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
इसी प्रकार यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह अपनी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराये ताकि उसका पैसा होल्ड कराते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यावाही सुनिश्चित की जा सके। सं0 मु0अ0सं0/ शिकायत संख्या वादी रिलीज धनराशि
1 671/2023 हर्ष श्रीवास्तव 73,999/- रूपये
2 001/2024 शशांक मिश्र 35,300/- रूपये
3 004/2024 मुरारीलाल 25242.08/- रूपये
4 005/2024 दीपिका सिंह 214051/- रूपये
5 43/2024 गौरव गंगवार 4,88,000/- रूपये
6 33106230089942 सार्थक अग्रवाल 68,800/- रूपये
7 23104240035369 सुमित कुमार श्रीवस्तव 1999/- रूपये
8 23101240005046 राजकमल रस्तोगी 22,826/- रूपये,
साइबर क्राइम थाना जनपद सीतापुर निरीक्षक रन्धा सिंह यादव प्रभारी साइबर क्राइम थाना सीतापुर . निरीक्षक विशाल संगारी साइबर क्राइम थाना सीतापुर. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव साइबर क्राइम थाना सीतापुर. हे0का0 अनुराग पाण्डेय साइबर क्राइम थाना सीतापुर. क0आ0 नीतू दिवाकर साइबर क्राइम थाना सीतापुर . का0 अंकुर चौधरी साइबर क्राइम थाना सीतापुर,. का0 अर्जुन यादव साइबर क्राइम थाना सीतापुर,. का0 अमित कुमार साइबर क्राइम थाना सीतापुर,. का0 सुमित राघव साइबर क्राइम थाना सीतापुर. का0 पुनित कुमार साइबर क्राइम थाना सीतापुर . का0 गौरव कुमार साइबर क्राइम थाना सीतापुर, का0 अनिल सिंह साइबर क्राइम थाना सीतापुर का0 पुनित पंवार साइबर क्राइम थाना सीतापुर