शुक्लागंज उन्नाव। गंगाघाट रेलवे स्टेशन का अमृत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प के कार्य के चलते राजीव नगर खंती मे रेलवे का बुलडोजर गरजा और एक के बाद एक कई मकान ढहा दिए। भयंकर लू और सूर्य की तपिश मे लोग बेघर होते दिखे। जिनका दर्द आँशुओं के रुप मे छलकता दिखाई दिया। गुरुवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर की मौजूदगी में अवैध बने मकानों पर रेलवे का बुलडोजर जमकर गरजा। आशियाना टूटता देख परिवार के लोग गमगीन रहे। गंगाघाट रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिये राजीव नगर खंती की ओर से 180 मीटर जमीन अधिग्रहित की जानी थी, जिसको लेकर रेलवे द्वारा राजीव नगर खंती में बने अवैध मकान मालिकों को नोटिस भी जारी की गयी थी। नोटिस में लिखा था कि अतिक्रमण स्वयं हटा ले नहीं तो बलपूर्वक हटाया जायेगा।
इसके बावजूद राजीव नगर खंती में रहने वाले लोगों ने अपने अवैध निर्माणों को नहीं हटाया। गुरुवार सुबह आरपीएफ इंस्पेक्टर हरीश कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यदायी संस्था ने राजीव नगर खंती में बने मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया।
वहीं रेलवे की कार्रवाई देख अवैध बने मकानों में लोग खुद ही अपने मकान तोड़ने लगे और घरों का रखा सामान बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे। इस दौरान दर्जनों मकानों पर रेलवे का बुलडोजर जमकर गरजा। जिससे कई परिवार बेघर हो गये। तेज धूप में खुले आसमान के नीचे मकान टूटने पर पारिवरिकजन गमगीन दिखे।
जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
राजीव नगर खंती के रहने वाले लोगों ने डीएम को दिए गए पत्र मे बताया कि यहाँ के लोग करीब 50 वर्षों से क्षेत्र मे रहे रहे है। और लगातार मताधिकार का प्रयोग भी करते आरहे है। सभी के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड से लेकर निर्वाचन कार्ड तक हैँ जिसमे राजीव नगर शुक्लागंज मोहल्ला दर्ज हैँ। रेलवे द्वारा दी गयी नोटिस से सभी हैरान है कि उनके बच्चों का भविष्य क्या होगा। जिसके चलते डीएम से गुहार लगाई कि सरकारी योजना के अंतर्गत अन्य स्थान पर आवास उपलब्ध किये जाने एवं तब तक ध्वस्टीकरण की करवाई रोके जाने की बात कही है।