उन्नाव। मुख्यमंत्री अभ्युदय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी अंतिम तारीख 22 जून है। डीएसएन कॉलेज व समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से आवेदन फार्म लिए जा सकते हैं।
प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सिविल सेवा (प्रा), राज्य सिविल सेवा (प्रा) परीक्षा, नीट/जेईई/एनडीए एवं एसएससी (एक दिवसीय परीक्षा) की छात्र छात्राओं को नि:शुल्क तैयारी कराती है। इस योजना में छात्र छात्राओं के चयन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह ने बताया कि आफ व ऑनलाइन पंजीकरण 12 जून से शुरू हो गया है। अंतिम तिथि 22 जून है। परिणाम प्रकाशित होने की अनुमानित तिथि 26 जून है। काउंसलिंग 28 जून को होगी। कोचिंग सत्र संचालन की अनुमानित तिथि एक जुलाई है। आवेदन पत्र डीएसएन महाविद्यालय के कक्ष संख्या 10 एवं 11 व समाज कल्याण कार्यालय विकास भवन कक्ष संख्या 24 से प्राप्त किए जा सकते हैं। योजना की अधिक जानकारी के लिए कोर्स कोऑर्डिनेटर से डीएसएन महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
आवेदक एक से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की समस्त प्रक्रिया एवं कक्षाएं पूर्णतः निःशुल्क हैं। बताया कि योजना में प्रवेश परीक्षा या मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जा सकता है। इसका निर्णय आने वाले आवेदन पत्रों को देखकर लिया जाएगा।
विभिन्न कोर्स की अलग अलग हैं पात्रता
-नीट/जेईई के लिए कक्षा-11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राएं
पात्र होंगे
-यूपीएससी/यूपीपीएससी की परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए स्नातक अंतिम वर्ष अथवा उत्तीर्ण छात्र-
छात्राएं पात्र होंगे
-एनडीए के लिए कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राएं पात्र
होंगे
-एसएससी की परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए कक्षा 12 उत्तीर्ण छात्र व छात्राएं पात्र होंंगे