हमीरपुर : एक बार फिर से कानपुर सागर हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों को जाम का शिकार होना पड़ा। यमुना पुल पर खराब हुए लोडर के कारण यह जाम लगा। सूचना पर पहुंची यातायात टीम ने क्रेन की मदद से लोडर हटवाया। जिसके बाद जाम खुल सका।
बुधवार की दोपहर कानपुर सागर हाईवे स्थित यमुना पुल पर कानपुर से आ रहा लोडर अचानक खराब हो गया। काफी देर तक लोडर न हटने के कारण हाईवे पर दोनों तरफ से वाहनों की लाइनें लगना शुरू हो गईं और कुछ ही देर में यह जाम बेतवा पुल तक पहुंच गया और इस जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए। हालात यह हो गई कि बाइक वाले भी अपनी बाइकें नही निकाल सके। सूचना पर यातायात टीम ने किसी तरह से मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से खराब हुए लोडर को हटवाया। जिसके बाद आवागमन चालू हो सका। इस जाम के कारण कई यात्री बसों से उतरकर पैदल चलने के लिए मजबूर रहे। कई महिलाएं बच्चों को गोद में लेकर पैदल जाती नजर आईं। यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने बताया कि लोडर में आई खराबी के कारण जाम लगा था। जिसे हटवाकर जाम खुलवा दिया गया है। अब वाहनों का संचालन हो रहा है।