हमीरपुर : बिवांर कस्बे के निवादा भीतर मोहल्ले में किन्नर के घर से हुई जेवर और नकदी की चोरी का खुलासा न कर पाना पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। मंगलवार की रात किन्नरों ने थाना बिवांर में जमकर हंगामा काटा और पुलिस प्रशासन को तालियां बजा-बजाकर जमकर कोसा। इससे पूर्व मई माह में भी किन्नरों ने हंगामा करते हुए खुलासे की मांग की थी।
निवादा भीतर मोहल्ला निवासी किन्नर खुशी ने बताया कि उसके आवास से बीती 18 अप्रैल को चोरी हुई थी। चोर नकदी और जेवर ले गए थे। उसने ढोलक वादक घटकन उर्फ रामअवतार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसे पुलिस ने उठाया भी था और बाद में छोड़ दिया। खुशी के मुताबिक कैश और जेवर मिलाकर उसकी करीब डेढ़ करोड़ की चोरी हुई है। लेकिन पुलिस ने दबाव बनाकर अपनी मनमुताबिक तहरीर लिखवा ली थी।
पुलिस के ढुलमुल रवैए से आक्रोशित किन्नरों ने 22 मई को थाने में जमकर हंगामा काटा था। बाद में थाने के बाहर सड़क में जाम भी लगाने की कोशिश की थी। तब भी पुलिस ने किन्नरों को जल्द चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक पुलिस इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। लिहाजा किन्नरों में आक्रोश पनप रहा है।
मंगलवार की रात किन्नरों ने पुन: थाने पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। तालियां पीट-पीटकर पुलिस कर्मियों को जमकर कोसा। पीड़ित किन्नर खुशी का कहना है कि चोरी के दो माह हो चुके हैं और पुलिस अभी तक कुछ भी बरामद नहीं कर सकी है। हर बार आश्वासन दे दिया जाता है।