नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है।
ताजा मामले में पानी की बर्बादी रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने एडीएम और एसडीएम से पानी की पाइपलाइन की मॉनिटरिंग कराने का फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने कहा कि कहीं भी पानी की लीकेज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक बूंद पानी भी बर्बाद नहीं होने दिया जाए।
दिल्ली सरकार के संरक्षण में पानी की चोरी- भाजपा
इससे पहले मंगलवार को भाजपा ने जल संकट पर दिल्ली सरकार को घेरा। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तस्वीरें जारी कर आरोप लगाया था कि टैंकरों से पानी की चोरी की जा रही है, जिस पर दिल्ली सरकार कुछ नहीं कर रही है।