हमीरपुर : प्रधान संघ ने गेट वे पेमेंट पोर्टल सिस्टम से संबंधित आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है। जिसमे उन्होंने पूर्ववत प्रधान सचिव के माध्यम से भुगतान कराए जाने की मांग की है।
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उ.प्र.के मंडल उपाध्यक्ष आनंद अशोक सचान ने ज्ञापन में कहा कि पंचायतीराज उप्र द्वारा पारित गेट वे पेमेंट पोर्टल सिस्टम से संबंधित आदेश जनता द्वारा चयनित प्रधानों की पंचायती राज एक्ट में वर्णित प्राविधानों के खिलाफ है तथा इससे प्रधानों की घोर तकलीफ भी हो रही है। प्रधान संगठन पूर्णतया उक्त आदेश को निरस्त कर पूर्ववत प्रधान व सचिव के माध्यम से ही पेमेंट कराये जाने सहित मनरेगा मजदूरों व मैटेरियल भुगतान समय से करवाए जाने की मांग की है। इस मौके पर आनंद अशोक सचान के साथ श्यामकुंवर, शिवशरण प्रजापति, रामपाल सिंह, शिवप्रकाश, गुरुप्रताप सिंह, अरविंद यादव मौजूद रहे।