हमीरपुर : कोटेदार संघ ने सोमवार को आयुक्त खाद्य एवं रसद को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपते हुए अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों का ईकेवाईसी उचित दल विक्रेताओं से न कराने की मांग की है।
कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष सुमंत शर्मा के नेतृत्व में कोटेदार धर्मवीर, महेंद्र कुमार, मु.नदीम, हरीमोहन, जगदीश प्रसाद, रिंकी, सुशीला देवी, सुरेश सिंह, मृत्युंजय पाल, परमेश्वरीदयाल, भानुप्रताप सिंह, करन सिंह, मुन्नालाल, अमर सिंह समेत अन्य कोटेदारों ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि अंत्योदय व पात्र गृहस्थी लाभार्थियों का ईकेवाईसी कोटेदारों से 8 से 30 जून के मध्य कराने के निर्देश दिए हैं, साथ ही 8 जून से 25 जून के मध्य वितरण का भी निर्देश दिया गया है दोनों कार्य एक साथ संभव नही है। कोटेदारों ने बताया कि चार माह से मशीन में सर्वर की समस्या बहुत है। जिससे वितरण नही हो पा रहा है। ऐसे में दोनों कार्य एक साथ असंभव हैं। यह कार्य ग्राहक सेवा केंद्र व किसी अन्य सरकारी तंत्र से कराया जाना चाहिए। यदि ऐसा नही हो पा रहा है तो कोटेदारों से ईकेवाईसी कराए जाने की स्थिति में 20-20 रुपये प्रति यूनिट दिए जाने का आदेश पारित किया जाए।