नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार हैं। इस भव्य समारोह में पड़ोसी देशों के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों सहित 9,000 से अधिक लोग शामिल होंगे। इस बीच मंत्री पद को लेकर सांसदों को कॉल जा रहा है।
लाइव अपडेट
1 राजनाथ सिंह बीजेपी 2 नितिन गडकरी बीजेपी 3 पीयूष गोयल बीजेपी 4 ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी 5 रक्षा खडसे बीजेपी 6 जितेंद्र सिंह बीजेपी 7 सर्बानंद सोनोवाल बीजेपी 8 धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी 9 शिवराज सिंह चौहान बीजेपी 10 एस जयशंकर बीजेपी 11 जी किशन रेड्डी बीजेपी 12 किरण रिजिजू बीजेपी 13 बंडी संजय कुमार बीजेपी 14 गिरिराज सिंह बीजेपी 15 हरदीप सिंह पुरी बीजेपी 16 अर्जुनराम मेघवाल बीजेपी 17 हर्ष मल्होत्रा बीजेपी 18 जितिन प्रसाद बीजेपी 19 नित्यानंद राय बीजेपी 20 शोभा करंदलाजे बीजेपी 21 अजय टम्टा बीजेपी 22 ललन सिंह जेडीयू 23 जीतनराम मांझी HAM 24 कुमारस्वामी जेडीएस 25 रामनाथ ठाकुर जेडीयू 26 चिराग पासवान LJP (R) 27 अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस) 28 जयंत चौधरी आरएलडी 29 प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे) 30 मोहन नायडू टीडीपी 31 पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी 32 राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी 33 मनोहर लाल खट्टर बीजेपी 34 शांतुनु ठाकुर बीजेपी 35 अश्विनी वैष्णव बीजेपी 36 मनसुख मांडविया बीजेपी 37 कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी 38 अन्नपूर्णा देवी बीजेपी 39 रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी 40 भागीरथ चौधरी बीजेपी
41 रामदास अठावले आरपीआई 42 श्रीपद यशो नाइक बीजेपी 43 प्रल्हाद जोशी बीजेपी
44 राम मोहन नायडू किंजरापु टीडीपी 45 चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी 46 मुरलीधर मोहोल बीजेपी 47 गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी 48 सी आर पाटिल बीजेपी 49 चंद्र प्रकाश बीजेपी 50 पंकज चौधरी बीजेपी 51 सुरेश गोपी बीजेपी