बदायूँ। आचार संहिता समाप्ति के उपरांत प्रथम बार जिलाधिकारी मनोज कुमार ने थाना सहसवान में आयोजित थाना समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनी। डीएम ने निर्देश दिए कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से किया जाए।
उन्होने कहा कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना जाए तथा उसकी शिकायत का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं। शिकायतों को संवेदनशील होकर निस्तारण कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ऑनलाइन व ऑफलाइन प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाए, जिससे शिकायतकर्ता को परेशान न होना पड़े।