हमीरपुर : बुखार से पीड़ित बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची महिला तीमारदार के साथ इमरजेंसी में तैनात एक चिकित्सक ने अभद्रता करटी हुए उसे इलाज करने के बजाय भगा दिया। महिला किशोरी को लेकर घर जाने लगी। तभी जिला अस्पताल गेट के बाहर किशोरी चक्कर खाकर गिर गई। जिस पर मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और चिकित्सक की शिकायत सीएमएस की। मौके पर पहुंचे सीएमएस डा.एसपी गुप्ता ने इमरजेंसी पहुंचकर ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक को कड़ी फटकार लगाते हुए मरीजों व तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दी।
हमीरपुर के अमन शहीद मुहल्ला निवासी फिरोज खान की 16 वर्षीय बेटी करिश्मा खान को बीते तीन चार दिनों से बुखार आ रहा था। शुक्रवार की शाम वह अपनी चाची चांदनी के साथ जिला अस्पताल पहुंची। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डा.चंद्रशेखर से महिला ने बच्ची की तबियत खराब होने की बात बताई। जिस पर चिकित्सक ने महिला से चिल्लाते हुए बोला कि रोज मुंह उठाकर चली आती हो। इतना सुनते ही महिला क्षुब्ध होकर प्राइवेट अस्पताल जाने लगी। तभी अस्पताल गेट के बाहर किशोरी की हालत बिगड़ गई और वह चक्कर खाकर गिर गई। जिस पर मौजूद सतीशचंद्र मिश्रा समेत अन्य लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और सीएमएस को सारी घटना की जानकारी दी। सूचना पर आए सीएमएस डा.एसपी गुप्ता ने इमरजेंसी में तैनात डाक्टर को जमकर फटकारा। जिला अस्पताल में डाक्टरों की मनमानी से हर मरीज व तीमारदार परेशान है। इनकी लापरवाही पर अंकुश नही लग पा रहा है।