मलिहाबाद,लखनऊ। लखनऊ हरदोई निर्माणाधीन हाईवे पर गुरुवार दोपहर एक युवक बाइक सहित पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में घुस गया। घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है वहीं युवक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जिंदौर मजरे रामनगर गांव निवासी सुरेंद्र पाल (27) पुत्र स्वर्गीय मुरली गुरुवार को मजदूरी पर आम तोड़ने गया था। दोपहर की छुट्टी होने पर वह किसी काम से अपनी बाइक यूपी 32 जेएस 0592 से भतोईया गया था। वह अपनी बाइक से रहीमाबाद की तरफ आ रहा था तभी जिंदौर गांव के सामने हाईवे पर डिवाइडर बनाने का काम चल रहा था जहां सड़क पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा था। सुरेंद्र पाल अचानक पीछे से ट्रॉली में बाइक सहित टकरा गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों ने हादसा देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद भेजा जहां डॉक्टरों ने सुरेंद्र पाल को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि एनएचआई विभाग की लापरवाही के चलते युवक की जान गई है। अगर ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर ना खड़ी होती तो सुरेंद्र की इस दुर्घटना में मौत ना होती। थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बुजुर्ग मां का अकेला सहारा बचा था सुरेंद्र
ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र पाल के पिता की बहुत पहले मौत हो चुकी थी। कुछ वर्ष पहले उसके बड़े भाई पुट्टी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं छोटा भाई पप्पू भी इस दुनिया को छोड़कर चला गया था। सुरेंद्र के तीन बहने सोना, राजेश्वरी, रश्मि हैं जिनकी शादी हो चुकी है। घर में मात्र सुरेंद्र और उसकी मां किसाना ही थी। सुरेंद्र की मौत होने के बाद किसाना पूरी तरह से अकेली हो गई हैं। बेटे की मौत की खबर सुनकर उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।