लोकसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आने के बाद अब सरकार बनाने की बारी है। एनडीए के पास 293 सीटें है। उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। एनडीए की बैठक में सरकार गठन पर चर्चा होगी। वहीं, आई.एन.डी.आई. गठबंधन की बैठक में विपक्षी नेता आगे की रणनीति बनाएंगे।
कैबिनेट ने आज की बैठक में राष्ट्रपति को 17वीं लोकसभा को तत्काल प्रभाव से भंग करने की सलाह दी है। राष्ट्रपति ने कैबिनेट की सलाह स्वीकार कर ली है और 17वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आवास पर मौजूद हैं।
दिल्ली के सीएम आवास पर आज आप विधायकों की बैठक
आम आदमी पार्टी (आप) ने आज शाम 5 बजे सीएम आवास पर दिल्ली के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। यह बैठक चुनाव नतीजों को लेकर बुलाई गई है। बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है।
आज यूपी में चुनाव हो जाए तो सपा की बनेगी सरकार: शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) नेता शिवपाल यादव ने कहा, “अगर आज उत्तर प्रदेश में चुनाव हो जाएं तो अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। जनता ने भगवान राम के सबसे बड़े भक्त को रिकॉर्ड मतों से चुना है।”
संजय राउत के आवास पर पहुंचे राघव चड्ढा
आप सांसद राघव चड्ढा शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पर पहुंचे। आप सांसद संजय सिंह भी यहां मौजूद हैं।
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में इन नेताओं को मिला निमंत्रण
8 जून कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेकर भारत की कमान संभालने जा रहे हैं। बता दें कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पड़ोसी देशों के नेताओं को भी आमंत्रण भेजा जा चुका है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे उन विदेशी नेताओं में शामिल हैं जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।