पीलीभीत। पूरनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत नगरिया खुर्द कला में स्थित मिनी स्टेडियम में एसएसबी के द्वारा पौधारोपण किया गया। एसएसबी के कमांडेंट शैलेश कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान के तहत प्रधान विवेकानंद सरकार और एसएसबी के जवानों ने पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ करने का संदेश दिया है। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। ग्राम प्रधान विवेकानंद सरकार ने कहा कि पेड़ पर्यावरण से हानिकारक गैसों को अवशेषित करते हैं। हमें न केवल पेड़ लगाना है।बल्कि पेड़ पौधे लगाकर उनका संरक्षण भी करना है। साथ ही कहा कि पौधा रोपण हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व रखता है।और पौधा रोपण से होने वाले विभिन्न लाभों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही एसएसबी कमांडेंट ने पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए एक एक पौधा लगाने की अपील भी की हैं। इस मौके पर एसएसबी जवान और ग्रामीण मौजूद रहे।