हरियाणा की लोकसभा सीटों पर गजब का उलट फेर देखने को मिल रहा है. यहां भाजपा को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है. भाजपा के कई दिग्गज भी पिछड़ते दिख रहे हैं. कांग्रेस यहां की 10 में से 5 सीटों पर आगे चल रही है. पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच भी जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला हालांकि अब मनोहर लाल दो लाख से अधिक वोटों से आगे निकल चुके हैं. हरियाणा में 5 सीटें भाजपा के पक्ष में जाते हुए दिख रही हैं तो वहीं 5 सीटों पर कांग्रेस आगे है. रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा और सिरसा से सैलजा लगभग 2.5 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
प्रदेश भर में 44 स्थानों पर मतगणना स्थल बनाए गए हैं. कुल 91 केंद्रों पर मतगणना जारी है. सभी सीटों पर काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं. हरियाणा से कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत और कृष्णपाल गुर्जर, दीपेंद्र हुड्डा, नवीन जिंदल, कुमारी सैलजा, अशोक तंवर, अभय चौटाला, रणजीत चौटाला और राज बब्बर आदि शामिल हैं. बता दें कि हरियाणा की दस सीटों पर 25 मई को मतदान हुए थे.