हमीरपुर : बीते 24 घंटे में गर्मी एवं लू के चलते तीन लोगों ने दम तोड़ दिया है। लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में अफरा तफरी मची है। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। भीषण गर्मी के कारण हर कोई परेशान नजर आ रहा है। वहीं लगातार डायरिया मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
कुंडौरा गांव निवासी शिवम ने बताया कि उनके बाबा सत्यसूदन (70 वर्ष) अपनी भतीजियों की ससुराल पिपराय थाना आटा जालौन गए थे। शुक्रवार को देर शाम वह बस से वापस घर लौटे थे। घर आने पर इनकी हालत बिगड़ गई। जिस पर सदर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान सुबह चार बजे इनकी मौत हो गई। इसी तरह कुंडौरा गांव निवासी राकेश बाल्मीकि ने बताया कि उसकी मां मुलिया बाल्मीकि (65 वर्ष) शुक्रवार को बकरियां चराने गई थी। रात में हालत बिगड़ने पर इसकी घर पर ही मौत हो गई। इसी प्रकार कस्बे के गैस एजेंसी मार्ग निवासी रामगोपाल सोनकर (70 वर्ष) की शुक्रवार दोपहर में लू लगने से हालत बिगड़ गई। देर शाम उसकी घर पर ही मौत हो गई। मृतक गैस एजेंसी मार्ग में गुमटी में बैठकर गुटका पान आदि बेचकर जीवन यापन करता था। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।