हमीरपुर : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा की उपस्थिति में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी विजयी प्रत्याशी विजय जुलूस नही निकालेगा।
बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 47-हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 228-हमीरपुर एवं 229-राठ (अ.जा.) की मतगणना चार जून को सुबह आठ बजे से कृषि उत्पादन मंडी स्थल भरुआ सुमेरपुर में, 230-महोबा एवं 231-चरखारी की मतगणना राजकीय पालीटेक्निक महोबा में एवं 232-तिंदवारी की मतगणना कृषि उत्पादन मंडी समिति, तिंदवारी रोड, बांदा में होगी। मतगणना केंद्र में प्रवेश केवल वैध पास धारकों को ही दिया जाएगा। मतगणना एजेटों की नियुक्ति किए जाने के लिए फार्म-18 भरकर प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा जमा करने के उपरांत उसका पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा एवं आयोग द्वारा निर्धारित समस्त मानक पूर्ण करने के उपरांत ही उसका पास जारी होगा। प्रेक्षक एवं समस्त प्रत्याशियों की उपस्थिति में सुबह छह बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। इसके अतिरिक्त मतगणना समाप्ति के बाद श्रेणी एवं श्रेणी बी को मशीनों को कृषि उत्पादन मंडी स्थल भरुआ सुमेरपुर से कलेक्ट्रेट स्थित वीवीपैट वेयरहाउस में रखा जाएगा। मतगणना कार्मिकों के वाहनों की पार्किंग मंडी गेट के सामने के मैदान में रहेगी जबकि मतगणना एजेंट के वाहनों की पार्किंग मंडी से पहले दाहिनी ओर के मैदान में रहेगी। पीने के पानी की व्यवस्था के लिए पानी के कैंपर मतगणना केंद्र के अंदर ही रखे जाएंगे। मतगणना केंद्र पर शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन पूर्णतया प्रतिबंधित है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव, उपजिलाधिकारी राठ विपिन शिवहरे, डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम उपस्थित रहे।