गेंदबाज शाश्वत पांडेय को मिला मैन ऑफ द मैच अवार्ड
बाराबंकी। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे प्रथम बालाजी डेज़ क्रिकेट स्टेट चैंपियनशिप का आठवां मुकाबला पेस बॉलर एकेडमी एवं आरइपीएल क्रूसेडर्स के बीच में खेला गया। पेस बॉलर एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बोलिंग करने का फैसला किया। पेस बॉलर एकेडमी ने मात्र 38 ओवर्स में 123 रनो पर अपने दसों विकेट गँवा दिए, और आरइपीएल क्रूसेडर्स के सामने 124 रनो का आसान लक्ष्य रख दिया। पेस बॉलर एकेडमी की तरफ से सर्वाधिक 35 रन विकास यादव ने 21 रन, समर्थ दीक्षित एवं सार्थक दीक्षित ने 17 रन बनाए।आरइपीएल क्रूसेडर्स की तरफ से शाश्वत पांडेय ने तूफानी गेंदबाज़ी करते हुए 7 ओवर में 15 रन 4 विकेट लिए। सजल वर्मा ने 3 विकेट प्राप्त किये। जवाब ने उतरी आरइपीएल क्रूसेडर्स की तरफ से आदित्य यादव ने नाबाद 57 रन एवं हिमांशु सिंह ने नाबाद 68 रन बना कर मात्र 16 ओवर्स में 128 रन बिना विकेट खोए बनाकर एक ही दिन में मैच जीत लिया। शाश्वत पांडेय को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया। इस अवसर पर बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज़ खान, सचिव डॉ जावेद, योगेंद्र पाल सिंह, अफाक अली, परवेज़ अहमद, राजेश अरोरा बब्बू, जतिन चौधरी, सिंटू सिंह, रंजीत ठाकुर, अदभुद सिंह, मुकेश यादव, आशीष, शुभम आदि मौजूद थे।