मलिहाबाद,लखनऊ। दशहरी आम के शौकीनों के लिए आज से मलिहाबाद अस्थाई मंडी में दशहरी आम आना शुरू हो गया है। इस मंडी में कई प्रदेशों के व्यापारी पहुंच चुके हैं। यहां से एक जून यानी आज से कई प्रांतों में दशहरी आम जाना शुरू कर दिया जाएगा।
मलिहाबाद आम मंडी आज से शुरू हो गई है। यह मंडी लखनऊ हरदोई हाईवे के किनारे दशकों से लगती चली आ रही है। 15 दिन पूर्व से ही यहां पर कई प्रांतों में आम भेजने के लिए आढते लगना शुरू हो जाती हैं। मलिहाबाद अस्थाई मंडी से दशहरी आम की खेप विभिन्न प्रदेशों में आज से जाना शुरू हो गई है। मलिहाबाद, रहीमाबाद, माल, काकोरी के आम की बिक्री ज्यादातर मलिहाबाद अस्थाई मंडी से होती है। इस मंडी में विभिन्न प्रांतो के व्यापारी आते हैं। मंडी शुरू होने के पहले ही यहां पर व्यापारी अपना डेरा डाल देते हैं। आम बागवानों ने बताया कि दशहरी आम टूटकर दिल्ली भेजा गया था जहां 45 से 55 रुपए प्रति किलो की कीमत मिली है। आम बागवानों ने बताया कि अस्थाई मलिहाबाद मंडी में क्षेत्र से जिस तरह आम टूटकर आएगा उसका रेट टूट पर निर्धारित करेगा।