प्रेरणा कैंटीन के शुभारम्भ में बोले जिलाधिकारी
बाराबंकी। जिला कारागार परिसर में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंर्तगत गठित स्वयं सहायता समूह के माध्यम से वादकारियो को स्वच्छ जलपान उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से विकास खंड सिद्धौर के जय लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित पारिजात प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ शुक्रवार को जेल प्रशासन के सहयोग से जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया। कैंटीन का संचालन सोनम द्वारा किया जाएगा सशुभारंभ के बाद जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह एक कदम है खंड विकास अधिकारी सिद्धौर पूजा सिंह ने बताया कि महिलाओं को शक्तिकरण के साथ आजीविका का अच्छा अवसर है इसके साथ साथ अन्य समूहों को भी रोजगार अवसर हेतु प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक कुंदन कुमार, जेलर आलोक शुक्ला, विकास खंड सिद्धौर की खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह व बीएमएम सिद्धौर सबा के साथ अन्य कर्मी मौजूद रहे।