हमीरपुर : सवेरे कोर्ट जाने की तैयारी कर रही परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश मुन्नवरजहां की पार्किंग में खड़ी कार के ऊपर भारी-भरकम यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया। जिससे कार चकनाचूर हो गई। हादसा के वक्त कार चालक दूर खड़ा न्यायाधीश के आने की प्रतीक्षा कर रहा था। आज ही प्रधान न्यायाधीश सेवानिवृत्त होने वाली थी।
परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश मुन्नवरजहां की अभी हाल ही में जनपद में तैनाती हुई थी। तब से वह एक होटल में ही रुकी हुई थी। प्रतिदिन होटल से कार से कोर्ट की आवाजाही कर रही थी। उनकी कार होटल के बाहर बीएसएनएल कार्यालय के बाहर पार्क होती रही है। 31 मई को मुन्नवरजहां सेवानिवृत्त होने वाली थी। लिहाजा सुबह से ही तैयारी में लगी हुई थी। चालक भी कार लेकर होटल पहुंच चुका था।
चालक उपेंद्र ने कार को हमेशा की तरह बीएसएनएल कार्यालय के बाहर पार्किंग में लगा दिया और उतरकर नीचे न्यायाधीश के आने की प्रतीक्षा करने लगा। तभी अचानक कार के ऊपर बीएसएनएल कार्यालय के अंदर लगा भारी-भरकम यूकेलिप्टस का पेड़ जड़ से उखड़कर जा गिरा। जिससे पूरी कार चकनाचूर हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। पेड़ काटकर कार को निकाले जाने की कोशिश की जा रही है।