हमीरपुर : हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जिला पंचायत स्थित दैनिक रेडिकल टाइम्स कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार गणेश सिंह विद्यार्थी, यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा के मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी व जिलाध्यक्ष जीतेश चौरसिया ने स्व.गणेश शंकर विद्यार्थी व दै.रेडिकल टाइम्स अखबार के संपादक स्व.कृष्ण बल्लभ दुबे भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी व जिलाध्यक्ष जीतेश चौरसिया ने हिंदी पत्रकारिता दिवस की दशा व दिशा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी पत्रकारिता करनी चाहिए, जिससे पत्रकारिता के मानदंड स्थापित हो सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गणेश सिंह विद्यार्थी ने कहा कि आज ही के दिन 1926 में उदंड मार्तण्ड नाम से हिंदी का पहला सप्ताहिक समाचार पत्र प्रकाशित किया गया था। इसके प्रकाशक व संपादक पं.जुगुल किशोर शुक्ला थे, जिन्होंने कलकत्ता से अखबार का प्रकाशन शुरू किया था। वह कानपुर के रहने वाले थे। गुलामी के दिनों में देशहित के बारे में बात करना चुनौती भरा काम था। ऐसे समय भला अखबार निकालना उससे से भी अधिक चुनौती भरा काम था। उदंड मार्तण्ड के जरिए लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति जागरूक करने का काम किया गया। पत्रकार ओपी दोहरे ने हिंदी पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए गणेश शंकर विद्यार्थी के योगदान का स्मरण कराया। कार्यक्रम का संचालन मोमिन खान ने किया। इस मौके पर ज्ञानेंद्र अवस्थी, सुरेश कुमार, लवलेश यादव, सुभाष साहू, अनुराग मिश्रा, राशिद अली, पवन सिंह परिहार, द्वारिका प्रसाद त्रिवेदी, कुलदीप सिंह चंदेल सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।