हमीरपुर : मतदान के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है। आगामी चार जून को सुमेरपुर कस्बा स्थित नवीन गल्ला मंडी में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। यह मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच होगी। मतगणना कक्ष के बाहर पैरामिलेट्री फोर्स का मुख्य पहरा रहेगा। वहीं ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने बताया कि मतगणना की तैयारियों तेजी से चल रही हैं। आगामी चार जून को सुबह आठ बजे से नवीन गल्ला मंडी परिसर सुमेरपुर में मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि मंडी गेट पर पुलिस बल तैनात रहेगा। दोनों विधानसभाओं के लिए अलग अलग गेट पर भी पुलिस की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही अंदर एक घेरा और पुलिस बल का रहेगा और तीसरा घेरा मतगणना कक्ष के बाहर पैरामिलेट्री फोर्स का होगा। जिनकी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि गल्ला मंडी में सौ मीटर के दायरे में किसी भी वाहन को खड़ा होने की अनुमति मतगणना प्रक्रिया के दौरान नही रहेगी। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।