हमीरपुर : जिला अस्पताल में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी ने खून की कमी से जूझ रही महिला को खून देकर उसकी जिंदगी बचाने का काम किया है। खून मिलते ही महिला के चेहरे में मुस्कान छा गई। वहीं परिजन भी खुश हो गए।
हमीरपुर के जिला महिला अस्पताल में इमिलिया गांव निवासी आरती को परिजन प्रसव के लिए लेकर पहुंचे थे। शाम को प्रसव के बाद महिला के शरीर में खून की कमी हो गई। जिसके बाद डाक्टरों ने ब्लड चढ़ाने की सलाह दी। तभी जिला पुरुष अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने ड्यूटी के दौरान ही इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए रक्तदान कर जरूरतमंद महिला को खून देने का काम किया। खून मिलते ही महिला व उसके परिवार के लोगों में खुशी छा गई।