हमीरपुर : नौतपा के बीच पड़ने वाली गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मंगलवार को हमीरपुर का अधिकतम तापमान 48 डिग्री के भी पार पहुंच गया। सारा दिन गर्म हवाओं ने लोगों को झुलसाने का काम किया। वहीं लू लगने से खेतों में जानवर चरा रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
कुरारा थाना के पतारा गांव निवासी जयकरन (62) पुत्र मैका अपनी बकरियां लेकर खेतों की ओर उन्हें चराने गया था। मृतक के भाई विजय नारायण ने बताया कि सोमवार देर शाम गांव के ही एक रिक्शा चालक श्रीराम ने देखा कि एक व्यक्ति अचेत अवस्था मे चकरोड के किनारे पड़ा है जब उस रिक्सा चालक ने नजदीक जाकर देखा और पहचान करके सूचना दी। जब हम लोग मौके में पहुंचे तो वहां पर भाई का शव पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि अधिक गर्मी व लू लगने से मौत हुई है। वही थानाध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया लू लगने से ही मौत होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।