उन्नाव। जिला अस्पताल में सोमवार को डायरिया और पेटदर्द से परेशान छह घंटे में 29 बच्चों को भर्ती किया गया। वहीं ओपीडी में एक बाल रोग विशेषज्ञ छुट्टी पर रहे जब दूसरे डॉक्टर देर से पहुंचे। इस दौरान ओपीडी गैलरी में खचाखच भीड़ रही।
भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है। बच्चे डायरिया और पेटदर्द से परेशान हैं। जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रज कुमार छुट्टी पर रहे, जबकि दूसरे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित श्रीवास्तव वार्ड में राउंड के बाद ओपीडी देर से पहुंचे।
सुबह करीब 10 बजे ओपीडी गैलरी में खचाखच भीड़ रही। हालत यह रही कि परिजन बच्चे को भीड़ के बीच से ही हाथों से ऊपर उठाकर डॉक्टर को दिखाया। इसके बाद डॉक्टर ने ओपीडी पर्ची पर दवा और बचाव की जानकारी दी। वहीं इमरजेंसी वार्ड में एक के बाद एक डायरिया और पेटदर्द के 12 गंभीर बच्चे पहुंचे। डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती किया। इसके अलावा वार्ड एक में 17 बच्चे इमरजेंसी से रेफर किए गए हैं।
बाल रोग विशेषज्ञ की सलाह
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों का शरीर गर्म होने पर, बार-बार उल्टी व दस्त होने पर तुरंत डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। इसके अलावा ओआरएस का घोल पीलाते रहें, बच्चों की दूध की बोतल गर्म पानी में धोएं, बच्चे को साफ-सुथरा रखें, ताजी हरी सब्जी का करें प्रयोग करें और पानी उबालकर उसे ठंडा होने पर बच्चे को दें।