हैदरगढ़ बाराबंकी। जंपिंग झूले से गिरकर घायल हुए 12 वर्षीय किशोर की निजी चिकित्सक के इलाज के उपरांत मौत हो गई । परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्रभारी निरीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अमेठी जनपद के कस्बा इन्हौना निवासी राजेंद्र गौतम का पुत्र कुलदीप सुबेहा कस्बा के हसनपुर वार्ड स्थित अपनी ननिहाल आया हुआ था। कुलदीप सोमवार की सुबह मोहल्ले से कुछ दूरी पर स्थित मिया छावन शाह की दरगाह पर अन्य बच्चों के साथ जंपिंग झूला झूल रहा था की तभी तेजी से उछल कर नीचे गिरकर मामूली रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे नाना जियालाल ने आनन फानन में घायल बालक को इलाज के लिए डॉक्टर फारूक के यहां पहुंचाया जहां पर डॉक्टर द्वारा इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। सुबह लगभग 11 बजे उपचार के बाद वापस घर लाए बालक की कुछ समय बाद हालत बिगड़ गई परिजन पुनः बालक को लेकर डॉक्टर के यहां पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने उपचार करने से हाथ खड़ा कर लिया और अलग ले जाने की सलाह दी घर वाले जब तक कहीं अलग ले जाते तब तक बालक ने दम तोड दिया। बालक की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई और रोना बिलखना शुरू हो गया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज के दौरान गलत सुई लगा दी गई जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी इस संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश कुरील से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिली है कल जांच टीम भेज कर छानबीन की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही भी की जाएगी।