हमीरपुर : नौतपा ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब नौ दिनों तक भयंकर गर्मी पड़ेगी। सोमवार को इसका असर भी दिखाई दिया। रविवार को अधिकतम तापमान 45 के पार पहुंच गया। ऐसी गर्मी में हर तरफ लोग हलाकान नजर आ रहे हैं और नहर व नदियों में नहाकर राहत पाते नजर आ रहे हैं।
ज्योतिष के अनुसार जब ज्येष्ठ मास में सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तब नौतपा की शुरूआत होती है। ऐसे में सूर्य से निकलने वाली तेज किरणों से धरती तपने लगती है। नौ दिनों तक इसका प्रभाव रहता है। इस तरह इस वर्ष दो जून तक नौतपा लोगों को तपाएगा। नौतपा लगते ही शनिवार से मौसम ने करवट बदलने की शुरूआत कर दी। शनिवार को तापमान जहां 43 डिग्री रिकार्ड किया गया था। वहीं सोमवार को दो डिग्री तापमान में बढ़ोत्तरी हुई और तापमान 45 डिग्री पहुंच गया। सुबह से ही चिलचिलाती धूप ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया था। जरूरी काम पर घर से बाहर निकलने वाले लोग चेहरे व सिर को ढककर चलना ही मुनासिब समझ रहे हैं। हालांकि जिन लोगों को कोई जरूरी काम नहीं था, उन्होंने घर में ही दुबके रहना ज्यादा मुनासिब समझा। गर्मी व लू के कारण शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर भी सन्नाटा छाया रहा। दिन ढलने के बाद ही लोग सड़कों पर निकल रहे हैं।