उन्नाव। स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय ड्रग वेयर हाउस में तपिश से दवाओं के खराब होने का खतरा बढ़ गया है। निरीक्षण करने पहुंचे औषधि निरीक्षक ने यहां शेड, फॉलसीलिंग और कूलर लगवाने की जरूरत बताई। उन्होंने 13 दवाओं के नमूने लिए हैं।
औषधि निरीक्षक अशोक कुमार दोपहर मगरवारा स्थित जनपदीय ड्रग वेयर हाउस पहुंचे। यहां औषधियों के भंडारण और तापमान की जांच की। जांच में पाया कि वेयर हाउस के भीतर का तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया। उन्होंने इतने अधिक तापमान में सिरप, इंजेक्शन के अलावा विटमिन, पेन किलर और सुगर की दवाओं के खराब होने का खतरा बताया।
उन्होंने वेयर हाउस में टिन शेड और कूलर लगाने के साथ ही क्रॉस वेंटिलेशन की सलाह दी। इस दौरान दवाओं, इंजेक्शन और सिरप के 13 सैंपल लेकर उनकी गुणवत्ता की जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजे हैं। बताया कि सैंपल की जांच रिपोर्ट आने पर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।