नगर की नामचीन हस्तियों ने टूर्नामेंट को लेकर खड़े कर दिये हाथ इस बार क्रिकेट प्रेमियों ने बनाई रूपरेखा
पीलीभीत। बिलसंडा नगर मे स्थित गांधी स्मारक सुंदरलाल इंटर कॉलेज के मैदान पर 4 दशक से मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन बड़े धूमधाम से नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की देखरेख में संपन्न हुआ इसके बाद नगर के व्यापारियों ने भी टूर्नामेंट कराकर अपनी अहम भूमिका निभाई।पिछले दो वर्षों से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर अध्यक्ष अवनीश जायसवाल बिलसंडा की तरफ से टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया है। जिसमें कई जिलों से क्रिकेट प्रेमी अपनी टीमों के साथ टूर्नामेंट में बढ़ चढ़कर प्रति भाग किया
बता दें कि टूर्नामेंट मैं आए खिलाड़ियों ने जब अपनी प्रतिभा दिखाई खिलाड़ियों के ताबड़तोड़ चौके छक्के को देखकर दर्शकों के दिल की धड़कनें थम गई फिल्डर भी कंगारू की तरह भीषण गर्मी में मोर्चा संभालते हुए कैच आउट करते नजर आए पिछले वर्ष पुलिस और पत्रकार की टीम जब मैदान पर उतरी उस दौरान पत्रकार की टीम ने अपनी बैटिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस टीम के पसीने छुड़ा दिए पुलिस टीम ने भी अपनी बोलिंग के बल पर पत्रकारों की टीम को हराकर जीत हासिल की। वहीं दूसरी ओर चिलचिलाती भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए कई हजार दर्शको की संख्या टूर्नामेंट की रौनक बढ़ाती है पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष अवनीश जयसवाल एवं नगर की में मार्केट निवासी देवदत्त उर्फ बबलू सक्सेना एवं उनकी टीम की देखरेख में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से धमाकेदार टूर्नामेंट कराया गया जो जिला एवं क्षेत्र में चर्चा का विषय बना इस बार टूर्नामेंट ना होने से दशकों में मायूसी छाई हुई है इस बाबत टूर्नामेंट आयोजक गणो से बात करने पर उन्होंने बताया टूर्नामेंट कराए जाने को लेकर नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मंत्रणा की जा रही है इस बार क्रिकेट प्रेमियों के सहयोग से 10 जून से टूर्नामेंट कराए जाने की संभावना जताई जा रही है।