हमीरपुर : मतदान के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है। आगामी चार मई को हमीरपुर व राठ विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान की गिनती सुमेरपुर की नवीन गल्ला मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी। इसके लिए कुल 28 टेबल तैयार की जाएंगी। जिसमें कुल 112 कार्मिक ईवीएम से वोटों की गिनती करेंगे।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने बताया कि मतदान पूरा हो गया है अब मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं। आगामी चार जून को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना करने के लिए हमीरपुर विधानसभा में 14 टेबल व राठ विधानसभा में 14 टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल में चार-चार कार्मिक नियुक्त किया गया है। इस तरह से कुल 112 कार्मिक मतगणना कार्य में लगेंगें। उन्होंने बताया कि महोबा और चरखारी विधानसभा की गिनती राजकीय पालीटेक्निक स्कूल महोबा में होगी और तिंदवारी की गिनती कृषि उत्पादन मंडी स्थल तिंदवारी रोड बांदा में होगी।