- मामले की जांच कर रहे सीओ सदर सुमित त्रिपाठी
बाराबंकी। थाना जैदपुर अंतर्गत चिता के लिए लकड़ी काटने गए एक व्यक्ति ने दरोगा पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। वहीं मामले में नाराज परिजनों ने देर रात थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पूरे मामले की जांच सीओ सदर सुमित त्रिपाठी द्वारा की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार थाना जैदपुर के मुख्तीपुर गांव में बुधवार को हनुमान प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। हनुमान के मुताबिक उसके दो दामाद व अन्य रिश्तेदार चिता की लकड़ी काटने के लिए रारी नदी के किनारे गए। यहां परिजनों को कहना है कि समस्या बताने पर वन दरोगा सचिन पटेल ने मौखिक रूप से पेड़ काटने की सहमति दे दी।
आरोप है कि पेड़ काटने के दौरान जैदपुर थाने के दरोगा राकेश यादव मौके पर पहुंचे। जहां पेड़ काटने के संबंध में उचित कागज ना दिखा पाने पर आरोप है कि दारोगा राकेश यादव हनुमान व अन्य रिश्तेदारों को भी पीटने लगे। जिससे परिजनों सहित आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। देर रात दर्जनों की संख्या में ग्रामीण थाने के बाहर एकत्रित होकर हंगामा किया। मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी को पूरे प्रकरण की जांच सौंप दी है। उन्होंने बताया कि सीओ मामले की जांच कर रहे है। जो भी विधिक कार्रवाई होगी सुनिश्चित की जाएगी।