हमीरपुर : मां श्यामला देवी जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित सर्व जातीय सामूहिक विवाह महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें 11 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर जीवन साथी चुना।
समिति के अध्यक्ष शिक्षक शारदा प्रसाद राजपूत ने बताया कि सरसई गांव के मौजा स्थित मां श्यामला देवी मंदिर में बुधवार को आयोजित सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहली जयमाला सपना देवी (पहरा) ने चंदरसी जालौन के मोहित को गले में पहनाई। इसके बाद बृजेंद्र कुमार मवई ने महेरा की नेहा देवी, श्यावन महोबा के सुदर्शन ने बड़ा डेरा बिहूंनी कला की प्रियंका, सरसई के अंकेश ने सहजना चरखारी की शिवानी, कनकुआ महोबा के जयहिंद ने इमिलिया छत्तरपुर की रोशनी, बल्लाय के मुकेश ने गुगरवारा चरखारी की जुली, महेरा के अशोक ने खड़ेही लोधन की अंकिता, लोदीपुर सरीला के अंकित ने पहरा की आकांक्षा, उमरिया के पुष्पेंद्र ने अमगांव की खुशी देवी, नौहाई के पुष्पेंद्र ने महेरा की निधि कुमारी एवं औता के शैलेंद्र कुमार ने पहाड़ी भिटारी की प्रियंका के साथ सात फेरे लिए। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, आलोक बुधौलिया, पूर्व प्रधानाचार्य बलराम सिंह राजपूत व समिति के अध्यक्ष शारदा प्रसाद राजपूत ने सभी को आशीर्वाद दिया।