हमीरपुर : शीशम के पेंड़ काटकर एक युवक ट्रैक्टर ट्राली में लादकर ले जा रहा था। सूचना पर पहुंची वन विभाग की को देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला। वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को सीज कर मामला दर्ज किया है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछा गांव निवासी आफताब अपनी ही जमीन पर खड़े शीशम के पेंड बिना वनविभाग की अनुमति के काटकर बेचने के लिए ट्रैक्टर ट्राली में लादकर जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची तो चालक ट्राली समेत ट्रैक्टर छोडकर वहां से भाग निकला। जिसके बाद वनविभाग ने आफताब के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शीशम के पेंड़ काटने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके से लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली व ट्रैक्टर को सीज किया है। चालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।