हमीरपुर : लोकसभा चुनाव की ड्यूटी न करने के मामले में सीडीओ के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने एक शिक्षिका के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए उसे ब्लाक संसाधन केंद्र कुरारा में सम्बद्ध किया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि विकासखंड कुरारा के खरौंज गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षिका साईमा अंजुम की लोकसभा चुनाव में पार्टी संख्या-198 में मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी। बीती 19 मई को सुमेरपुर की नवीन गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा था। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा लगातार ड्यूटी कर्मियों को बुलाकर ड्यूटी पत्र वितरित किए जा रहे थे। जिस पर शिक्षिका मंडी परिसर में उपस्थित होने के बाद भी ड्यूटी कार्ड लेने नहीं आई। किसी तरह से जब शिक्षिका को ड्यूटी कार्ड सौंपा गया तो उसके द्वारा ड्यूटी करने से मना कर दिया गया। सहायक अध्यापक की मनमर्जी को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर निर्वाचन कार्य में हठधर्मिता व चुनाव कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने व उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के मामले में विकासखंड कुरारा के खरौंज गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक साईमा अंजुम को बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बीएसए ने बताया कि निलंबित की गई शिक्षिका को कुरारा स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र में निलंबन अवधि के दौरान संबद्ध किया गया है।