हमीरपुर : गंभीर हालत में मरीज को कानपुर रेफर करने के मामले में तीमारदार ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। इस दौरान अस्पताल में मरीजों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया।
बुधवार को जालौन के परासन गांव निवासी राजकिशुन अपनी पत्नी किरन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था। उसकी पत्नी कई दिनों से बीमार चल रही थी। अस्पताल पहुंचे रामकिशुन ने अपनी पत्नी को फिजीशियन डा.आरएस प्रजापति को दिखाया। जिस पर डाक्टर ने जांच कराने को कहा। जांच में जब किरन के शरीर में खून की कमी और प्लेटलेट्स 13 हजार पाईं। तो उन्होंने मरीज की हालत गंभीर बताते हुए इमरजेंसी में जाकर उसे रेफर कार्ड बनवाने को कहा। रेफर करने की बात सुनकर तीमारदार का पारा चढ़ गया और वह विवाद करने लगा।
इस हंगामे के कारण अन्य मरीजों का भी इलाज रुक गया। विवाद की स्थिति देख अन्य कमरों में बैठे डाक्टर भी बाहर आ गए और लोगों की भीड़ जमा हो गई। अस्पताल में डाक्टर व मरीज के बीच हुए विवाद की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। मरीज व डाक्टर के बीच हुए विवाद के बाद इलाज के लिए लाइन में लगे अन्य मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब आधे घंटे तक हुए हंगामे के कारण अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस मामले में कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराते हुए मरीज को समझाकर कानपुर भेज दिया।