केन नदी के जल स्तर और अवैध खनन को लेकर काफी निराशा और चिंता जताई गई
बाँदा। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने प्रेस नोट के माध्यम से अवगत कराया, कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में केन जल आरती कार्यक्रम का भव्य आयोजन भक्तों के द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने बताया,कि गर्मी का माहौल काफी बढ़ता दिख रहा है, जिसके अंतर्गत पानी की आवश्यकता आम जनमानस ही नही बल्कि अन्य जीव – जंतुओं को भी अधिक है, इसलिए मीडिया प्रभारी ने आम जनमानस से अपील की है, कि सभी लोग जीव जंतुओं को पानी की कमी न होने दें। गौ रक्षा समिति भी इस नेक कार्य में सीमेंट के नांद शहर भर में रखवा रही है और सभी से गौवंश और अन्य जीवों के हितों को देखते हुए सभी से लगातार अपील भी कर रही है, कि बेजुबानों का सहारा बने, आप जो भी सहायता इन बेजुबानों के लिए कर सकते हैं अवश्य करें।समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने केन नदी के जल स्तर और अवैध खनन को लेकर काफी निराशा और चिंता जताई है।
उन्होंने कहा,कि नदी में अवैध खनन की वजह से नदी की जलधारा टूट रही है लेकिन अपनी जेब भरने वालों को आम जनता को परेशानियों से कोई मतलब नही है। आगे जिलाध्यक्ष ने कहा,कि कई मामलों में ग्रामीण लोग भी अवैध खनन से परेशान हुए हैं और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन इसका कोई खास प्रभाव पड़ता नहीं दिखा। गर्मी के मौसम में जल ही एक मात्र सहारा होता है और जब जल ही नही बचेगा तो लोग किसका सहारा लेंगे?वर्तमान में तालाब, नहरे और कुओं का अस्तित्व खत्म होता नजर आ रहा है। एकमात्र नदी का ही सहारा बचा हुआ है वो भी अवैध खनन माफियाओं की वजह से नदी के अस्तित्व को खतरा बनता जा रहा है। इसलिए समिति जिला प्रशासन से मांग करती है, कि नदी संरक्षण के लिए जल्द ही कोई नेक और बड़ा कदम उठाए और नदी के अस्तित्व को खत्म होने से बचाएं तथा अवैध खनन माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करें जिससे आम जनमानस वर्तमान में और भविष्य में नदी के जल से वंचित न हो।इस दौरान केन जल आरती कार्यक्रम में पुजारी पुत्तन तिवारी, जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष प्रेम गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार प्रजापति, नगर महामंत्री ब्रजकिश किशोर द्विवेदी, सागर गोयल नगर उपाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा,उत्तरी नगर अध्यक्ष विनोद कुमार,वीरेंद्र कुमार मिश्रा नगर उपाध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु लोग उपस्थित रहे।