बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स हर माह 21 तारीख को करेगा रक्तदान
बाराबंकी। जिला रक्तकोष में बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा चलाए जा रहे मासिक रक्तदान शिविर के 52वें रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला रक्तकोष प्रभारी वी.पी. सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर बालाजी का बचपन स्कूल के कर्मचारी रंजीत ठाकुर, सुमित सिंह व समाजसेवी अमन गिरि, सूरज सोनी, प्रत्युक्ष यादव ने रक्तदान कर महादानी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर अंकुर माथुर ने कहा थैलेसीमिया पीड़ितों और प्रसूता महिलाओं के लिए रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि संस्था इस माह से हर माह की 21 तारीख को रक्तदान करेगी। मासिक रक्तदान शिविर का उद्देश्य बाराबंकी में थैलेसीमिया के रोगियों को रक्त की पूर्ति के लिए एवं बाराबंकी जिले में गर्भवती महिलाओं एवं गरीबों के लिए रक्त की पूर्ति के लिए किया जाता है। बाराबंकी में लगभग 12 बच्चे थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित हैं जिनको माह में लगभग 2 बार रक्त की जरूरत होती है। इस अवसर पर बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष रविंद्र माथुर, प्रबंधक चंद्रशेखर कांडपाल, निदेशक अंकुर माथुर, सविता कौर, निखत परवीन, अल्पना कौर, एना खान, आशीष चौरसिया, पियूष मौर्या, राजा सिंह आदि मौजूद थे।