उन्नाव। चकलवंशी के पारा गांव में बकरी चराने गए बच्चे पर जंगली सूअर ने हमला बोल दिया। बाएं हाथ की दो अंगुलियां चबा लीं। खेत में मौजूद किसानों ने शोर सुनकर सूअर को भगाया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माखी थानाक्षेत्र कोरारीकला के मजरा पारा गांव के पास जंगली सूअरों का आतंक है। फसल बर्बाद करने के साथ इंसानों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। रविवार को गांव के सुशील का बेटा सत्यम (12) साथियों के साथ बकरी चराने खेतों की ओर गया था। झांड़ियों में छिपे जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया और उसके बाएं हाथ की दो अंगुलियों के आगे के पोर चबा लिए। किसान कृष्ण कुमार, श्रीराम, रणविजय, रामकिशोर आदि किसानों ने बताया कि जंगली सूअरों का आतंक इतना है कि अकेले खेत जाने में डर लगता है।