-पति की मौत के बाद से ससुरालियों की प्रताड़ना से थी परेशान
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक मॉ ने दो बच्चों को जहर देकर फांसी लगा ली। पुलिस ने मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतका के पिता की तहरीर पर तीन जेठ और एक जेठानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
उन्नाव जिले में पति की मौत के बाद ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर शनिवार देर शाम महिला ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद खुद फंदा लगाकर जान दे दी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता दोनों बच्चों को कानपुर हैलट ले गए, जहां डॉक्टर ने छोटे बेटे
को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, बड़े बच्चे का अभी इलाज चल रहा है। बेटी और नाती की मौत से बेहाल पिता ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मृतका के पिता की तहरीर पर तीन जेठ व जेठानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सदर कोतवाली के पटकापुर गांव निवासी स्व. संतकुमार की पत्नी सोमवती (35) ने ससुरालियों की प्रताड़ना से आजिज आकर अपने दो बेटे अंश (12) और सुधीर (9) को 18 मई की शाम करीब छह बजे दोनों बच्चों को जहर देने के बाद खुद साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
पड़ोसियों की सूचना पर सोमवती के पिता बिहार थानाक्षेत्र के चिकंदरपुर निवासी शिवशंकर परिजनों के साथ उसके घर पहुंचे। दोनों बच्चों के मुंह से झाग निकलता देख, उन्हें पहले कानपुर हैलट ले गए। डॉक्टर ने सुधीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि अंश का इलाज अभी चल रहा है।
पति की बीमारी से हो चुकी है मौत
घटना की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मृतका के घर पहुंची और जांच की। फंदे पर लटके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता शिवशंकर ने बताया कि 13 साल पहले बेटी का विवाह किया था। 20 फरवरी 2024 को दामाद संतकुमार की बीमारी से मौत हो गई थी। दामाद की मौत के बाद बेटी सोमवती के जेठ कमलेश, प्रकाश, बालकराम और बालकराम की पत्नी मधु प्रताड़ित करने लगे।
तीन जेठ और जेठानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
उसके पति के द्वारा खरीदी गई तीन भैंस, जिससे वह दूध का काम करते थे। उन्हें भी अपने कब्जे में ले लिया। बेटी का घर से निकलना भी दुश्वार कर दिया। इससे वह एक-एक रुपये के लिए मोहताज हो गई। इससे परेशान होकर बेटी ने यह कदम उठा लिया। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन जेठ और जेठानी के खिलाफ प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।