प्रचार के अन्तिम दिन झोंकी ताकत,कहीं पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत तो कहीं वोटरों ने किया किनारा

मलिहाबाद,लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव प्रचार शनिवार शाम से थम गया। इस दौरान विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क में पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर के समर्थन में मौर्य समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मलिहाबाद क्षेत्र के विभिन्न गांवों में व्यापक जन सम्पर्क कर वोट मागें। इस दौरान कई गांवों में कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा भी की गयी। वहीं कुछ अन्य दलों के लोगों को देखकर मतदाताओं ने किनारा भी कर लिया।
मिन्टू मौर्य, प्रमोद मौर्या, दिग्विजय सिंह मौर्य, नीलकमल मौर्य, रामचंद्र मौर्य आदि की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में व्यापक जन सम्पर्क किया। कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के शानदार कार्यकाल और योजनाएं बतानी शुरू की तो ग्रामीणों ने उनपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उन्हें बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया। विधानसभा संयोजक अरविन्द शर्मा, मण्डल अध्यक्ष आशीष द्विवेदी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र अवस्थी, अनुसूचित मोर्चे के विकास किशोर आशू वरिष्ठ कार्यकर्ता नीरज कुमार,रूपेश मिश्रा, दिनेश मौर्य, जगतपाल यादव,वीरू सिंह,बण्टी, सिंह,विनय प्रताप सिंह,मारूफ, राजेश, इमरान, राजेन्द्र बाबा, सौभाग्य अवस्थी,आदि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्तर पर मलिहाबाद कस्बे समेत विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर वोट मागें। प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश सिंह अन्जू के नेतृत्व में प्रधान जितेन्द्र शुक्ला, सर्वेश रावत, पप्पू सिंह, राजेश कुमार,शेखर कनौजिया, सुमित यादव, सिराज आदि ने ग्रामीणों के साथ बैठकें कर कौशल किशोर को भारी बहुमत से जिताकर मोदी सरकार बनाने की अपील की।


रमेश प्रधान,ज्ञानी पाल के नेतृत्व में भाजपा के चुनाव कार्यालय में आने वाले सभी कार्यकर्ताओं के लिये भोजन पानी बैठने आदि की बेहतरीन व्यवस्था का संचालन किया जा रहा है। वहीं शनिवार शाम को चुनाव प्रचार थमने के बाद बूथ प्रबंधन आदि की तैयारियां शुरू हुई।

Related Articles

Back to top button