मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपनी बेटी का अपहरण होने का मुकदमा चार लोगों पर दर्ज कराया है। आरोप है कि उसकी बेटी खेत से लौट रही थी तभी गांव के ही दो बाइको से आए लोगों ने उसकी बेटी का अपहरण कर फरार हो गए। पीड़िता की मां ने पुलिस से जब इस मामले की शिकायत की तो तीन घंटे बाद युवती को अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित महिला ने बताया की वह और उसकी बेटी शुक्रवार साम सात बजे के बाद अपने खेत से वापस घर लौट रही थी। उसने बताया बेटी आगे थी और वह कुछ दूर पीछे थी तभी दो बाईकों से आए बदमाशों ने उसकी बेटी को जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। पीड़िता की मां ने बताया की उसने अपहरणकर्ताओं को देख लिया जो गांव के ही थे। युवती के अपहरण की खबर जैसे ही गांव में फैली तो हड़कंप मच गया। पीड़िता की मां ने बेटी के अगवा होने की जानकारी मलिहाबाद पुलिस को दी। अपहरण की सूचना मिलते ही मलिहाबाद पुलिस गांव पहुंची। जिन लोगों पर पीड़िता की मां ने आरोप लगाया पुलिस ने उनसे पूछताछ की। अपहरण होने के करीब तीन घंटे बाद युवती को बदमाशों ने गांव के किनारे छोड़ दिया और फरार हो गए। पीड़िता की मां ने मलिहाबाद थाने पर जुहेब, साहिल, भोलू, जैद पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस युवती से पूछताछ कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी
पीड़िता की मां ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया की जुहेब ने फोन पर धमकी दी कि तुम्हारी लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया है अगर कहीं भी कोई भी हरकत की तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे और मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं पाओगी।
निकाह व धर्मपरिवर्तन का भी आरोप
पीड़िता की मां ने बताया कि जब उसने बेटी को अपहरण करने वालों को पहचान लिया तो वह आरोपियों के घर पहुंची जहां उनके परिजनों से इसकी शिकायत की। आरोप है कि उनके परिजनों ने उल्टे गंदी-गंदी गालियां दी और कहा कि तुम्हारी लड़की का जबरन धर्मपरिवर्तन करवा कर निकाह करवा देंगे।