उन्नाव। जिले में परिजनों से विवाद के बाद कानपुर में रहने वाला युवक उन्नाव आया और लोकनगर क्रॉसिंग के पास लखनऊ से कानपुर जा रही राप्तीसागर एक्सप्रेस के सामने ट्रैक पर लेट गया। चालक ने ट्रेन रोकी लेकिन तब तक तीन बोगी उसके ऊपर से निकल गईं। चालक ने कंट्रोलरूम को सूचना दी।
पुलिस पहुंची और युवक को कोतवाली ले आई। परिजनों को सूचना देकर बुलाया है। कानपुर के काकादेव शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी लल्लन सिंह का पुत्र रिषभ (25) का परिजनों से विवाद हो गया। इसके बाद वह घर से निकलकर आत्महत्या के इरादे से उन्नाव पहुंचा।
यहां वह शहर के मोहल्ला लोकनगर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पहुंचा। शाम करीब 6:32 बजे कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही राप्तीसागर एक्सप्रेस को आते देख रेलवे ट्रैक के बीच में लेट गया। लोको पायलट की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने ब्रेक लगाई लेकिन तब तक तीन बोगी युवक के ऊपर से निकल चुकी थीं।
चालक की सूझबूझ के चलते बची जान
ट्रेन चालक ने रेलवे कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। गेट मैन विकास की सूचना पर आरपीएफ और कोतवाली पुलिस पहुंची। ट्रेन के नीचे से युवक को निकाला। गनीमत रही ट्रेन चालक की सूझबूझ के चलते युवक की जान बच गई और उसे कोई चोट नहीं आई।
युवक नहीं बता रहा है पूरी बात
कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि युवक पढ़ा लिखा है। उसका परिजनों से कोई विवाद हुआ है। वह काफी डरा हुआ है और पूरी बात नहीं बता पा रहा है। वह बार-बार आत्महत्या करने की बात कह रहा है। उसके परिजनों को बुलाया गया है।