पीलीभीत। आज ग्लोबल साइंस क्लब के तत्वावधान में कंपोजिट विद्यालय अशरफ खान डेंगू एवं दूरसंचार दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डेंगू के संबंध में मुस्कान और जूही तथा दूरसंचार दिवस के संबंध ईशा और छवि ने श्रेष्ठता दिखाई।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका यामिनी मिश्रा ने बताया कि डेंगू एक वेक्टर जनित वायरस बीमारी है जो एडिज़ प्रजाति की संक्रमित मादा मच्छर के काटने से मनुष्य में फैलती हैं। यह एक गंभीर फ्लू जैसी बीमारी है जो आमतौर पर मच्छर काटने के 5 दिन बाद विकसित होती हैं। यह तेजी से फैलने वाली बीमारी के रूप में उभर रही है और लद्दाख को छोड़कर पूरे भारत में इसकी सूचना मिली हैं।
2024 विश्व डेंगू दिवस की थीम हैं।
डेंगू रोकथाम, सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी डेंगू से बचने के लिए जानकारी देते हुए बताया कि मच्छर प्रजनन स्थल का उन्मूलन,घर और आसपास की नियमित जांच, मच्छरदानी और पैच का उपयोग,मच्छरों की अधिकतम गतिविधि के समय से बचाव तथा मच्छरों से बचने के लिए पिपरमेंट, यूकेलिप्टस तथा लेमन ग्रास जैसे पेड़ों का होना, इन्हें प्राथमिकता दें| राज्य समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि विश्व दूरसंचार दिवस हर साल 17 मई को मनाया जाता है|आज का दिन आधुनिक संचार में दूरसंचार की भूमिका और सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी के विकास पर गर्व करने का अवसर हैं। 2024 विश्व दूरसंचार दिवस की थीम हैं। सतत विकास के लिए डिजिटल नवाचार आज का दिन उन संभावनाओं को उजागर करने का भी अवसर है जो दूर संचार और आईसीटी की दुनिया घर , समाज और अर्थव्यवस्था में ला सकते हैं। हमें डिजिटल विभाजन को भी पाटना होगा।