हमीरपुर : शुक्रवार को राठ स्थित बीएनबी इंटर कालेज में लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी जनसभा निर्धारित है। जिसको लेकर बुधवार को बीएनबी डिग्री कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड का कानपुर से आए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने परीक्षण किया। इसके बाद हेलीकाप्टर में आए कमांडो ने डीएम, एसपी से भी वार्ता की।
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आगामी 17 मई शुक्रवार को स्वामी ब्रह्मानंद इंटर कालेज के क्रीड़ा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी जनसभा होनी है। जिसके लिए बीएनवी डिग्री कॉलेज के मैदान में तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। जबकि एक हेलीपैड इंटर कॉलेज के खेत में बनाया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी, खुफिया व बमनिरोधक की टीम पहले ही अपना डेरा जमाए हुए है। जिनकी देखरेख में हेलीपैड और सभास्थल का निर्माण कराया गया है। बुधवार को तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। जहां दो बजकर 48 मिनट पर एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर बीएनवी डिग्री कॉलेज के मैदान पर बने हेलीपैड का निरीक्षण किया। एयरफोर्स के हैलीकॉप्टर में आए कमांडो ने डीएम व एसपी से बातचीत कर जानकारी ली। 32 मिनट के बाद 3 बजकर 20 मिनट पर हेलीकॉप्टर वापस उड़ान भरकर चला गया। हैलीकॉप्टर को देखने के लिए सड़क पर सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई।