-निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर रास्ते का कट न दिए जाने पर आक्रोषित ग्रामीणों ने मार्ग किया जाम
उन्नाव- पुरवा स्टेट हाइवे पर रशीदपुर गॉव के पास निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर रास्ते का कट न दिए जाने पर आक्रोषित सैकड़ो ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर पीएनसी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने हमारी रास्ता हमको दो, पीएनसी हाय हाय के नारे भी लगाए।
रशीदपुर गांव के रहने वाले अजय कुमार व राकेश कुमार दीक्षित ने बताया कि कई वर्षो से चल रहे उन्नाव पुरवा स्टेट हाइवे पर निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर ग्रामीणों को रास्ता दिए जाने कि बात पीएनसी के लोगों द्वारा कही गयी थी। पहले बताया कि पुल बनेगा उसके बाद रास्ते को पटवा दिया गया। बताया कि ना पुल बना न रास्ता दिया गया। ग्रामीणों के लिए मार्ग पर जाने के लिए रास्ता बंद कर दिया गया हैँ जिसके कारण काफ़ी दिक्कत हो रहीं हैँ। जबकि इस रास्ते से रशीदपुर,चितरा, लोहखेड़ा, इब्राहिम पुर,बाबा चंडीखेड़ा,दताउरा सहित दर्जनो गांव के करीब 10 हजार लोगों का आना जाना होता हैँ। एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग पूरा होने पर है। फिर भी कट नहीं खोला गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश रहा। व अजय ने बताया कि उन्हें मुख्य मार्ग तक आने के लिए कई किलोमीटर तक चक्कर लगाना पड़ता है।तब वह पहुंच पाते हैं। यदि कट नहीं बनेगा तो भविष्य में सभी ग्रामीणों को समस्या होगी।धरने पर बैठा देख पीएनसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कट को बनाने का आश्वासन दिया है जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है जब तक कट नहीं बनेगा। तब तक वह निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।