एससी,एसटी और ओबीसी आरक्षण में डाका डालना चाहती है कांग्रेस…सीएम योगी
माफियाओं की पैरवी करने वालों को सबक सिखाना है…सीएम योगी
बाराबंकी। राम भक्त कौन और राम द्रोही कौन, यह समझाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने हैदरगढ़ की चुनावी जनसभा में सपा और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए।सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि राम भक्तो पर गोलियां चलवाने वाले कहते है कि अयोध्या का श्री राम मंदिर बेकार है और कांग्रेस ने तो राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाए थे।राम मंदिर का विरोध करने वाले आतंकियों की पैरवी करते रहे हैं।कहा यह चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच है।इतिहास गवाह है कि राम द्रोही कितना भी शक्तिशाली हो उसका पतन सुनिश्चित है। होइहै वही जो राम रचि राखा दोहे का उल्लेख करते हुए आत्मविश्वास भरे लहजे में कहा राम के भक्त मोदी ही देश के पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे।
सीएम योगी सोमवार को भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में ग्राम्यांचल महाविद्यालय में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सपा और कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा , ये वही लोग हैं जिन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सहानुभूति के एक शब्द भी नहीं कहे थे जबकि एक माफिया की मौत पर मातम मनाने उसके घर पहुंच जाते हैं।कहा इंडी गठबंधन वाले आतंकियों का महिमामंडन और माफियाओं को गले लगाते है। अनुसूचित जाति,जनजाति और पिछड़ों के अधिकार में कटौती कर मुस्लिमों को आरक्षण देने की कांग्रेस कुटिल चाल रही है जबकि बाबा आंबेडकर ने धर्म के नाम पर आरक्षण का पुरजोर विरोध किया था।कहा आमजन की गाढ़ी कमाई की संपत्ति पर सपा और कांग्रेस के गुंडों की नजर है।संपत्ति के सर्वे की बात राहुल गांधी स्वयं कह चुके हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तीन चरणों के चुनाव के बाद सपा -कांग्रेस के नेताओं के चेहरों की उड़ी हवा यह बता रही है कि चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की सुनामी चल रही है।बताया कि चुनाव प्रचार के क्रम में 9 राज्यो में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है।हर जगह एक ही स्वर गूंज रहा है -फिर एक बार मोदी सरकार।जनता कह रही है। सीएम ने जैसे ही महादेवा कॉरिडोर के भव्य निर्माण कराए जाने की बात कही पूरा पांडाल हर हर महादेव और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।उन्होंने कहा देशवासियों ने वह समय भी देखा है जब गरीब भूख से मरता था,किसान आत्महत्या करता था,नौजवान पलायन करता था और विकास के कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे।जबकि मोदी के नेतृत्व में देश विकास के साथ विरासत पर भी गर्व कर रहा है।उन्होंने मोदी सरकार की अनेकों गरीब कल्याण योजनाओं को गिनाते हुए सुशासन को समझाया। हजारों की संख्या में मौजूद समर्थको से रामराज्य की कल्पना को साकार करने वालों को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य,राज्य मंत्री सतीश शर्मा, सांसद उपेंद्र रावत,विधायक दिनेश रावत,एमएलसी अंगद सिंह, बैजनाथ रावत,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर श्वेता सिंह,सुनील सिंह,रामदेव सिंह,पंकज दीक्षित,आलोक तिवारी,सुनील पटेल,दिलीप मिश्रा,विजय आनंद बाजपेई,आशुतोष अवस्थी,शुशील जायसवाल मौजूद रहे।