गोंडा : ये चुनाव भगवान श्रीराम का मंदिर बनवाने वाले व कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों के बीच है। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण मिलने के बाद भी अखिलेश व राहुल नहीं गए। ये लोग वोट बैंक से डरते हैं, इनका वोट बैंक अलग है। रविवार को शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज में आयोजित चुनावी सभा में गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि भाजपा वाले विपक्ष के वोट बैंक से डरते नही हैं। औरंगजेब ने काशी में भगवान शिव का मंदिर तोड़ा था अब कारीडोर बन गया। सोमनाथ में मंदिर बन रहा है। सपा व कांग्रेस वालों ने कहा कि राम मंदिर बेकार बना है। विपक्ष ने मंदिर पर बाबरी ताला लगवाने के लिए तैयार कर रखा है। गृहमंत्री ने कहा कि बसपा, सपा व कांग्रेस ने 70 वर्ष तक राम मंदिर के मामले को लटकाकर रखा। मोदी जब दूसरी बार पीएम बने तो पांच वर्ष में केस जीता, भूमि पूजन किया और प्राण प्रतिष्ठा करके जयश्रीराम कर दिया।
फारुक अब्दुल्ला व मणिशंकर अय्यर हमें डराते हैं, लेकिन, ये डरने वाली सरकार नही है। 56 इंच के सीने वाली मोदी सरकार है। पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है और कोई इसे छीन नहीं सकता। गृहमंत्री ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत धारा 370 वापस नहीं लगा सकती। भाजपा का जबतक एक भी सांसद सदन में रहेगा, ये संभव नही है। दस वर्ष तक सोनिया-मनमोहन की सरकार थी।
पाकिस्तान से आलिया, मालिया व जमालिया आते थे और धमाके करके चले जाते थे। ये दोनों शहजादे चुप रहते थे। मोदी सरकार ने सर्जिकल व एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सपा के गुंडे गरीबों को परेशान करते थे। जमीन कब्जा करते थे।
वर्ष 2017 में जब भाजपा की सरकार बनी तो योगी जी ने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया। पहले यूपी में कट्टे बनते थे अब डिफेंस एक्सपो में तोप के गोले बनते हैं। दुनिया में भारत को नंबर एक बनाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी। गृहमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी शेखचिल्ली के सपने देखना बंद करें। खुद के जीतने की चिंता करें। मीडिया वालों लिख लो रायबरेली से राहुल बाबा प्रचंड मतों से चुनाव हार रहे हैं।